10 जुलाई , 2022 : लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट एवं इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन, झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में “ द इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 ” पर सेमिनार का आयोजन बुद्धा साइंस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, चूना भट्ठा, कोकर के सभागार में इंफॉर्मेशन साइंटिस्ट भारत भूषण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में गलती से भी गलती ना हो इसके लिए जरूरी है कि आम व्यक्ति भी सूचना तकनीक अधिनियम 2000 के बारे में जाने। इस दौर में हर के हाथ में मोबाइल है डिजिटल युग में गलती से भी गलती ना करें : इंफॉर्मेशन साइंटिस्ट भारतऔर हर मोबाइल इंटरनेट से कनेक्टेड है। टचस्क्रीन मोबाइल होने के कारण कभी-कभी फोटो या वीडियो कहीं भी गलती से शेयर हो जाता है जिसका कितना भयानक परिणाम हो सकता है आज कल देखने को मिल रहा है।